अगर आँख बंद हो तो तुम्हें सुनी सुनाई बातों पर ही चलना पड़ेगा। चार ज्ञानी तुम्हें चार बातें बतायेंगे और तुम सच्चाई जान ही ना पाओगे। सोने और लोहे या हीरे और काँच का फ़र्क पता ना चलेगा।रुपये और रद्दी काग़ज़ एक ही प्रतीत होंगे।इस भ्रम से बाहर आने का एक ही तरीका है कि तुम अपनी खुद की आँख खोल लो।बस। आँख…