एक फकीर श्मशान में दो चिताओं को गौर से निहार रहा था। किसी ने पूछा कि बाबा क्या देख रहे हो। फ़क़ीर गंभीर होकर बोला कि दाहिनी चिता एक सेठ की है, जिसने जीवन भर महंगे से महंगे पदार्थ खाए। कीमती से कीमती वस्त्र और आभूषण पहने। बायीं चिता एक गरीब की है। जिसे जीवन भर सूखी रोटी और मामूली वस्त्र भी ठीक से…
