जयगुरुदेव

दिव्य गुरुपूर्णिमा महासत्संग

गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़ा अदभुत है। अनादि काल से गुरु कृपा से लबालब यह विशिष्ट पर्व सदगुरु की तरंगों के द्वारा आप पर विशेष कृपा का संचार करके आपके आन्तरिक चक्रों को सक्रीय करके आपकी साधना को उच्चतम स्तर पर पहुँचाता है, और आपके जीवन को दिव्यता और पूर्णता प्रदान करता हैं।

आप सपरिवार आमंत्रित हैं इस गुरुपूर्णिमा पर सदगुरु की पूर्णता को अपने अन्दर समेटने के लिये, 16 जुलाई, 2019 को शाम ठीक 6 बजे, टेरना ऑडिटोरीयम, प्लॉट-12, सेक्टर-22, नेरुल(पश्चिम), (नेरुल स्टेशन के सामने)
नवी मुम्बई, में।

आइये, और सदगुरु श्री के आभा मण्डल से प्रकट होने वाली तरंगों और उनकी विशिष्ट दया के माध्यम से अपने जीवन को रोग, शोक, भय,अभाव और कष्टों से मुक्त करने का सूत्र प्राप्त कीजिये।

इस अवसर पर देश के महान गायक कलानिधि विवेक प्रकाश-कलाश्री रोलीप्रकाश व सत्यम आनन्दजी के ह्रदय छू लेने वाली भजन-प्रार्थना की मधुर स्वर लहरी व सदगुरुश्री के पावन सानिध्य में ध्यान व साधना और चमत्कारिक प्रसाद आपके अनुभव को विलक्षण और दिव्य बना देगा। भाग्य बदलने वाले इस महाअवसर को हाथ से जाने न दें। सपरिवार और समित्र अवश्य पधारें।
जयगुरुदेव।



  • Jai Gurudev.
    गुरुदेव के चरणों में सत सत नमन।
    सत्संग की तारीख में कुछ त्रुटि हुई है। 16 जुलाई 2019 की बजाय
    16 जुलाई 2016 लिखा है।
  • जय सदगुरुश्री भगवान
    ह्रदय से प्रणाम।
    आपने मेरी ज़िंदगी सँवार दी।
  • Jay gurudev
  • Jay gurudev
  • Jai Gurudev Naam prabhu

Leave a comment