जयगुरुदेव
प्यारे साहेब

सखी री कोई तिलक लगावो
आओ सखी कोई चौक पुरावो
सब मिल कर मंगल गावो
नैनन नीर से चरण पखावो
प्यारी छवि को मन मे बसावो
प्यारे साहेब का जन्मोत्सव मनावो

आसमां से परे उस जहां में आज भी कहीं देवता फूलो की बरसात करने को खड़े होंगे , ब्रह्मा वेदों का उच्चारण कर रहे होंगे , विष्णु छीर सागर से आपके जन्मोत्सव को निहार कर मंद मंद मुस्करा रहे होंगे , शिव अपने लोक में डमरू बजा रहे होंगे , देवियां पुष्प की बरसात करने को आतुर होंगी। हां निश्चित रूप से उस जगत में भी आज का दिन बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा होगा।आखिर आज ही के दिन उस परम चेतना को पृथ्वी पर उतारा गया था। तो उत्सव तो मनाया ही जायेगा।

ब्रह्म महूर्त की बेला आयी
जन्म की उनके खुशियां लायी
सुंदर छवि की झलक है पायी
परम सुरत देह में है समायी

इस धरती पर ये उत्सव न केवल गुरुधाम में मनाया जा रहा होगा, बल्कि हर उस भक्त के हृदय में मन रहा होगा जो हमारे प्यारे साहेब से जुड़ा है।सच मे आज हर प्रेमी के हृदय में भावनाओ की मोमबत्तियां हर्ष के केक पर जल रही होंगी। जिसको हमारे मन मन्दिर में बसी साहेब की प्रत्यक्ष छवि जरूर काटेगी।और फिर गूंजेगी तालियों को गडगडाहट कानो में कहीं।और अब बारी है हमारे साहेब को उपहार देने की।पर ये सृष्टि ही उनकी है तो सृष्टि की कौन सी चीज उन्हें उपहार में दे।मैं तो अपना सर्वस्व दे रही आपको ही साहेब।और अब से साधना करके अंतर में जुड़ने का वादा देती हूं।आप सब प्रेमी भी जो कुछ भी भावनाओ से जुड़ा उपहार दे उन्हें ,उसको comment box में जरूर लिख दे।क्योकि साहेब को ये संसारी उपहार जादा नही भाते।कोई देता है तो प्रेम से रख तो जरुर लेते है।
अंत मे हम सभी प्रेमियों की तरफ से हमारे दिलों की गहराई से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां प्यारे साहेब।

देती हूं सर्वस्व तुम्हे
और कोई उपहार नही
करें स्वीकार तुच्छ भेंट को
मेरा तो संसार तुम्हीं

जयगुरुदेव
भावपूर्ण चरणस्पर्श



  • Beautiful lines. Jai Gurudev!! Happy birthday Gurudev ji Maharajah!!🙏🙏🙏
  • Very beautifully expressed 🙏🏻💕🌺
  • Jai Jai Saddguru Shri 🙏🏻💕 आपकी सदा ही जय हो। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई गुरुदेव 🎊🎊
  • यही चाहता हू सर को झुका दु तेरा दर्श एक बार जी भर के पालू
    सिवा दिल के टुकड़ों के ए मेरे मालिक कुछ भी चढ़ाने के काबिल नही हु
  • जयगुरुदेव प्रणाम प्यारे सद्गुरू साहैब जन्म दिन बहुत बहुत शुभकामनाएं सरकार

Leave a comment