यदि तुम किसी ऐसी किसी ऊर्जा का वरद हस्त प्राप्त करलो, जो तुम्हारा ध्यान संसार से उलटकर अनहद की नाम ध्वनि से जोड़ सके, तुम्हारा परिचय तुमसे करा दे यानी तुम्हारे स्व से करा दे, ऊपर के नाद से करा दे तो, तुम्हारा जीवन ही परिवर्तित हो जाये, रूपांतरित हो जाये, और बात बन जाये। ऐसे महापुरुष को ही पूर्ण गुरु कहते है, सदगुरु कहते हैं।
- Jai GuruDev 🙏🏻💕🌺
- जय सदगुरुश्री सरकार।
- जयगुरुदेव
- Jai Saddguru Shri Prabhu 🙏🏻💕🌺