अगर किसी ने तुम्हारा अपमान किया तो तुम्हें तो उसका शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि उसने एक पुराना नकारात्मक खाता बंद करने में तुम्हारी मदद की।
पर यदि तुमने आहत होकर कड़वे वचन बोले, उसे मज़ा चखाने की कोशिश की या फिर बदले में उसका अपमान किया तो तुमने अपने नए खाते का सृजन करके अपने लिए जन्मों-जनम तक अपमानित होने का इंतज़ाम कर लिया।
अब गए काम से तुम।
– सदगुरुश्री



  • Jai gurudev
  • मेरे प्यारे सदगुरुश्री,
    तुम ही हो भगवान।
    🙏🏻
  • 🙏
  • जय गुरुदेव प्रणाम सद्गुरु सरकार
  • Jai Gurudev 🙏🏼

Leave a comment