प्रभु तुम्हारे आसपास है।
तुममें ही है।
जैसे वाइ-फाइ की वेब तुम्हारे डिवाइस के चारों ओर घूम रही हों। पर यदि तुम्हारे पास पासवर्ड न हो, तो वो उन लहरों के मध्य रहकर भी तुम्हारा यंत्र कनेक्ट न हो सकेगा। अगर तुम्हे ऐसा टेक्नीशियन यानी कोई महापुरुष मिले जो ऊपर के रहस्य जानते हो, ऊपर जाते आते हों, प्रभु और स्वयं से जुड़ने की तकनीक जानते हों, तो बात बन जाये और काम हो जाय।
-सदगुरुश्री



  • 💐🙏pranaam Guruji

Leave a comment