जो गुरु के लिए समर्पित होते हैं, जो गुरु के दीवाने हैं, जो गुरु की ही मर्ज़ी और मौज में बहते हैं, जो सदैव गुरु के ही इशारे पर चलते हैं, उस शिष्य के हर कष्ट गुरु के हो जाते हैं। गुरु के उस शिष्य को गर्म हवा भी नहीं लगती। उस शिष्य के पैरों के नीचे अगर काँटा भी आ जाता है, तो सदगुरु वहां अपना हाथ लगा देते हैं।
- Jai gurudev
- Jaigurudev
- Jai Jai Saddguru Shri Prabhu 💕🙏🏻🌺
- Jai GuruDev 🙏🏻💕🌺
- Jay Saddguru Shri.
You are my living God.
🙏🏻🌺🌹🌺❤️🌹🌺🙏🏻