आप जब किसी छोटी बड़ी यात्रा पर जाते हो, तो रेल या फ़्लाइट का टिकट, होटल और टैक्सी सब पहले से ही बुक करते हो।
उसके बाद आप सामान पैक करते हो।
तब सफ़र पर निकलते हो।
पर एक दिन आपको जीवन भर की सारी दौलत, रिश्ते-नाते, मरासिम-अदावत के साथ अपनी देह तक सब कुछ यहीं पर छोड़ कर एक गुमनाम यात्रा पर जाना होगा। …