शक्ति लोक के ऊपर वज्र किवाड़ तक बिना कमाई के पहुँचना सम्भव नहीं है। जो कठिन साधना करके आत्मिक धन की कमाई कर वहाँ पहुँचा, वो वहाँ लुट ही जाएगा। बिना सदगुरु की मेहर और मौज के इसके परे जाना सम्भव नहीं है। जैसे समझो की कर्फ़्यू में बिना कर्फ़्यू पास के कोई नहीं जा सकता।
-परम पूज्य सदगुरुश्री..