ये धरती और इसकी संपत्ति अनादि काल से यहीं रहती है। कहीं नहीं जाती। बस तुम आते हो। इस पर अपने नाम की पट्टी लगाते हो और मूर्खों की तरह गुज़र जाते हो।
आज जो धन तुम्हारा है, कल नहीं रहेगा। इसलिए वक़्त रहते इस स्थूल धन का उचित उपयोग कर लोगे तो इस लोक को भी सुधारोगे और परलोक को भी।
-सदगुरुश्री



  • Behad Ki ParamShanti
  • Saddguru SHRI Pranam 🙏❤️🌹
    Jai Sadguru Shri 🙏❤️🌹
    Jai Gurudev 🙏❤️🌹
  • जयगुरुदेव
  • Jai Gurudev Naam Prabhu Ka Prabhu Ka
  • 🙏

Leave a comment